ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में अनुष्का और लक्ष्मी के बीच बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। अनुष्का, नील के साथ मिलीभगत में तिजोरी से पैसे चुराती है, जिसे शालू देख लेती है और अपने फोन में उनकी बातचीत रिकॉर्ड कर लेती है। अनुष्का शालू को धमकाती है और वीडियो डिलीट करने को कहती है, लेकिन शालू इनकार कर देती है। दूसरी ओर, लक्ष्मी नीलम से बात करने जाती है, लेकिन घबराहट में उसका फोन गिर जाता है। फोन उठाते समय वह नीलम के पैर छूती है, जिससे आयुष हैरान रह जाता है। अनुष्का लक्ष्मी को भी धमकाती है, जिससे रानो गुस्से में आकर बदला लेने का फैसला करती है। कहानी में आगे क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।